हम अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या वेबसाइट से तभी पैसे कमा पाएंगे जब हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर लोग विजिट करेंगे। जब तक हमारे ब्लॉग में ऑर्गेनिक ट्रेफिक नहीं आएंगे तब तक हम पैसे नहीं कमा सकते।
Top 20+ Best SEO Tools
1) Google Keyword Planner (Free)
Google Keyword Planner, गूगल का एक Free SEO Tool हैं। जिसे गूगल ने अपने यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराया है। गूगल कीवर्ड प्लानर, कीबोर्ड सर्च करने के लिए एक बहुत ही अच्छा और बेस्ट टूल है।
Google Keyword Planner यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Google adword पर साइन अप करना होगा। यहां से आप किसी भी कीबोर्ड की कॉन्पिटिशन चेक कर सकते हैं, CPC चेक कर सकते हैं।
2) Google PageSpeed Insights (Free)
Google PageSpeed Insights भी एक बहुत ही पॉपुलर और यूज़फुल टूल है। नाम से आप समझ ही गए होंगे कि यह भी एक गूगल का ही टूल है जो की पूरी तरह से फ्री है।
अगर आपके ब्लॉग की loading speed slow है तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग को ignore करेगी, यहां तक कि visitors भी slow loading sites पर जाना पसंद नहीं करते हैं।
3) Google Search Console (Free)
Google search console भी एक गूगल का ही टूल है जो की पूरी तरह से फ्री है। गूगल सर्च कंसोल, गूगल का वेबमास्टर टूल है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन पर सबमिट कर सकते हैं।
गूगल सर्च कंसोल आपके ब्लॉग को और ब्लॉग के सभी आर्टिकल्स को गूगल सर्च इंजन पर रैंक कराने में मदद करती है। अपने ब्लॉग की साइटमैप यहां सबमिट कर सकते हैं। और ब्लॉग में SEO related errors ये tool हमें बताता है।
4) Google Analytics (Free)
Google Analytics भी गूगल का ही टूल है और यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और पॉपुलर SEO Tool है, जिसे गूगल ने अपने सभी यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराया है।
Google Analytics, website traffic analyser tool हैं। इस टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक का बहुत सारा डाटा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
5) Keywords Everywhere (Free)
6) Woorank – SEO & Website Analysis (Free)
आपको बता दें कि, आप इस टूल की मदद से सभी सर्च इंजन में हाई रैंक प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि WooRank आपकी वेबसाइट के लिए Top Class की SEO Tips प्रदान करता है।
7) Alexa Site Info (Free)
8) Broken Link Checker (Free)
हमें हमेशा समय समय पर अपने साईट की Broken Link चेक करते रहना चाहिए। Broken Link क्या हैं? इसपर मैंने already एक आर्टिकल लिखा हुआ हैं, आप पढ़ सकते हैं।
अगर हमारे साईट में Broken Link ज्यादा हो जायेंगे तो सर्च इंजन हमारे साईट को ignore करेगा और हमारी साईट रैंक नहीं हो पायेगी। इसलिए हमें समय समय पर broken link चेक करते रहना चाहिए।
9) Keyword Tool.io (Free)
Keyword Tool एक बहुत ही अच्छा Keyword Finder टूल हैं, जो की पूरी तरह से फ्री हैं। इसका प्रीमियम वर्शन भी हैं, पर फ्री वर्शन ही इतना advance हैं की आपको प्रीमियम वर्शन के बारे में सोचना ही नहीं पड़ेगा।
10) Ahrefs Backlink Checker (Free)
वैसे तो Ahrefs Premium Tool हैं। पर Ahrefs Backlink Checker को आप फ्री में यूज़ कर सकते हैं। Ahrefs एक बहुत ही ज्यादा popular SEO Tool हैं, जिसके बारे में आप भी पहले जरूर सुने होंगे।
तो इस टूल की मदद से आप अपने साईट के Backlink चेक कर सकते हैं। आपके competitor को कहाँ कहाँ से backlink मिल रही है आप देख सकते हैं। साथ ही आप अपने साईट का Authority Level चेक कर सकते हैं।
11) Ahrefs – SEO Tool (Paid)
Afrefs के बारे में आप सभी जानते ही होंगे। Ahrefs एक बहुत ही पॉपुलर आर प्रीमियम SEO tool हैं। ज्यादातर पॉपुलर और सक्सेसफुल ब्लॉगर Ahrefs SEO Tool का ही इस्तेमाल करते हैं।
12) SEMrush (Free / Paid)
SEMrush भी Ahrefs की तरह ही बहुत ज्यादा पॉपुलर और प्रीमियम SEO टूल है। पर इसका फ्री वर्जन available है। आप इस टूल को फ्री में भी यूज कर सकते हैं। और आप चाहे तो इसका प्रीमियम वर्जन भी buy कर सकते हैं। अगर आप नए ब्लॉगर हैं, तो मैं आपको recommend करूंगा कि आप इसका फ्री वर्जन यूज करें।
इसमें आप किसी भी साइट की backlinks, traffic, ranking keywords, organic keywords, bounce rate, site rank, etc. देख सकते हैं। आप इसके फ्री वर्जन में पहले 10 results देख सकते हैं। उसके बाद के results देखने के लिए आपको इसका premium version लेना होगा।
13) K W Finder (Free / Paid)
KWFinder, Keyword find करने के लिये एक बहुत ही अच्छा tool हैं। यहाँ से आप किसी भी टॉपिक या niche के keyword सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा KWFinder से किसी भी site की Backlinks, SERP, Site Analysis, Etc. भी चेक कर सकते हैं। इसे यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले Sign Up करना होगा। उसके बाद आप इस tool को Free और Premium जैसा चाहे यूज़ कर सकते हैं।
14) Moz (Free / Paid)
Moz Link Explorer एक बहुत ही अच्छा और बेस्ट SEO Tool हैं। इसका आप फ्री और प्रीमियम दोनों ही वर्जन यूज कर सकते हैं।
15) Answer The Public (Free / Paid)
Answer The Public भी एक कीवर्ड रिसर्च टूल है। स्टूल को भी आप फ्री और प्रीमियम दोनों ही वर्जन में यूज कर सकते हैं। पर इसके फ्री वर्जन में बहुत कम फीचर्स दिए गए हैं ।
16) WebCeo – Agency SEO Tools (Paid)
WebCeo, किसी भी साईट के लिए एक complete SEO tool हैं। जहाँ पर आप किसी भी साईट का पूरा SEO Analysis कर सकते हैं।
17) UberSuggest (Free)
UberSuggest एक फ्री Keyword Finder Tool हैं, जो कि NeilPatel जी द्वारा सभी यूजर के लिए फ्री में उपलब्ध कराया गया हैं। इस tool से आप Country target करके भी keyword सर्च कर सकते हैं।
18) SpyFu (Free + Paid)
SpyFu एक बहुत ही जबरदस्त SEO Tool हैं। ये एक Competitor keyword research tool हैं। यहां से आप अपने Competitors पर नजर रख सकते हैं। उनकी वेबसाइट को analyse कर सकते हैं।
19) SEO Monitor (Paid)
SEO monitor किसी भी वेबसाइट की Search Engine Optimization को analyse करने के लिए एक बहुत ही अच्छा टूल है। इस टूल की मदद से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग की डाटा को analyse करके SEO performance better कर सकते हैं।
20) Yoast SEO Plugin (Free / Paid)
Yoast SEO Plugin, WordPress Blog ke liye एक बहुत ही पॉपुलर और सबसे best SEO plugin है। इस plugin की मदद से आप अपने WordPress blog का SEO better कर सकते हैं।
- Yoast SEO आपको Sitemap बनाने का सुझाव देता है।
- ब्लॉग पोस्ट के title और meta description के लिए सुझाव देता है।
- ब्लॉग पोस्ट के लिए बेहतर keywords का सुझाव देता है।
- Internal linking के लिए suggest करता है। (Premium)
- Synonyms And Related KeyPhrases. (Premium)
- Special offers, Video Tutorial, SEO Tips, And WooCommerce SEO Extension. (Premium)
21) TubeBuddy (Free / Paid)
TubeBuddy, YouTube Channel के लिए एक बहुत ही अच्छा SEO tool है। इस टूल की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियोस को SEO friendly बना सकते हैं।
22) vidIQ (Free / Paid)
vidIQ, YouTube Channel की SEO को बेहतर बनाने के लिए एक बहुत ही पॉपुलर और सबसे best video SEO tool है। यह भी free और paid दोनों ही वर्जन में available हैं। पर आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं।
Conclusion
Thanks / धन्यवाद
How search engine optimization works is the question of the century, I know I don’t really know Luckily because I literally just started using this AI-enabled editor “INK for All”, it seems to have understanding of how ranking works. In real time, the app can actually compare your content to content targeting the same keywords. The AI also let’s me know what to do that boost my SEO.
You have really selected the suitable topic; this is one of my favorite blogs.
आपने बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है। लेकिन इनमें से अधिकांश टल्स ऐसे हैं, जिनमें हिंदी की वर्ड सर्च नहीं हो पाते। ऐसे की वर्ड सर्च टूल्स कौनसे होंगे जो केवल हिंदी को ध्यान में रखकर बनाए गए हो। कृपया एक आर्टिकल उस पर भी लिखें
Bahut hi Mast Post hai Sir Thanku So much for that