Search Engine Optimization (SEO) क्या हैं?
SERP क्या हैं?
1) On Page SEO क्या हैं?
2) Off Page SEO क्या हैं?
Off Page SEO को “Off-Site SEO” भी कहा जाता हैं? MOZ के अनुसार – वेबसाइट के बहार किये गए वो सभी कार्य जिनका असर Search Engine के Result Page [SERP] कि रैंकिंग पर पढता हैं, Off Page SEO कहलाता हैं। जो आप अपने पेज से हट कर SEO करते हैं। मतलब ये कि ऐसा SEO जिसे हम अपने पोस्ट के पेज पर नहीं करते। पोस्ट पब्लिश करने के बाद करते हैं वो भी अपने ब्लॉग से बाहर। उदहारण कि मदद से आप आसानी से समझ सकते हैं। e.g. Social Media Sharing, Commenting, Guest Post, Directory Submission, Etc.
सभी सोशल मीडिया साईट जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, Linked in, Etc. पर अपने वेबसाइट का प्रोफाइल बनाये और उसमे लगातार अपडेट करते रहे। साथ ही आर्टिकल पब्लिश करने के बाद तुरंत ही सभी सोशल साईट पर शेयर करें। अपने ब्लॉग से सम्बंधित दुसरे पोपुलर ब्लोग्स में जा कर गेस्ट पोस्ट लिखें। Guest Post क्या हैं? गेस्ट पोस्ट कैसे लिखे? और backlink बनाने के लिए दुसरे पोपुलर ब्लोग्स में कमेंट करें। ऐसा करने से आपके पोस्ट का Off Page SEO हो जायेगा।
Off Page SEO कैसे करें?
जितना On Page SEO ब्लॉग पोस्ट के लिए जरूरी होता हैं उतना ही Off Page SEO का भी महत्व होता हैं। अगर आप अपने ब्लॉग कि ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Off Page SEO भी अपने सभी ब्लॉग पोस्ट में करना जरूरी हैं। तो चलिए Off Page SEO कैसे करना हैं सीख लेते हैं।
i) Social Media Engagement
Social Media एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म हैं। यहाँ से आप अपने बिज़नेस, वेबसाइट या ब्लॉग को लोगों तक पंहुचा सकते हैं। आज के समय में लगभग सभी लोग किसी ना किसी सोशल मीडिया साइट्स पर मिल ही जायेंगे। तो इसलिए सोशल मीडिया एक अच्छा विकल्प हैं अपने ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने कि।
अगर आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या बिज़नेस को पोपुलर बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सोशल मीडिया साइट्स पर लगातार Active रहना होगा। सभी सोशल मीडिया साईट पर अपने बिज़नेस, वेबसाइट या ब्लॉग कि प्रोफाइल बनाये और अपने ब्लॉग का URL / Link add करें।
Facebook, Twitter, Linked in, Pinterest, Instagram, Etc. जैसे सभी सोशल साइट्स पर अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बनाये, जैसे टेक हिन्दी ज्ञान कि बनी हैं। उसके बाद अपने ब्लॉग या बिज़नेस कि बिलकुल सही (True) जानकारी (Information) डालें। ताकि लोगों का आप पर और आपके बिज़नेस पर Trust बना रहे। अपने ब्लॉग या वेबसाइट कि लिन्क (URL) जरूर डालें।
सोशल साइट्स पर ब्लॉग / वेबसाइट कि लिन्क (URL) डालने से आपको Backlink मिलेगी। जिसकी मदद से आपकी ब्लॉग कि ट्रैफिक बढेगी। पर ध्यान दे कि सिर्फ सोशल साइट्स पर प्रोफाइल बना लेने से ट्रैफिक नहीं बढती, इसके लिए आपको सोशल साइट्स पर Active रहना होगा। regular पोस्ट करने होंगे। अपने बिज़नेस से सम्बंधित daily कम से कम 2 से 4 पोस्ट सोशल साईट पर करें।
>> Blog पर SEO Friendly Post / Article कैसे लिखें | Top 6 Best Tips 2018
>> AdSense के Top 20 High CPC Keywords | जिन पर ऐडसेंस ज्यादा पैसे देता है
ii) Social Bookmarking Sites
Social Bookmarking Sites से भी ब्लॉग या वेबसाइट कि ट्रैफिक बढ़ाई जाती हैं। सोशल मीडिया साइट्स की तरह ही सोशल बुकमार्किंग साइट्स होते हैं। अगर आप यहाँ पर अपने ब्लॉग का लिन्क (URL) ऐड करते हैं तो आपको यहाँ से एक High Quality Backlink मिल जाता हैं। तो इस तरह सोशल बुकमार्किंग साइट्स से आपकी ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं।
आपको बता दें कि Social Bookmarking Sites पर हम अपने ब्लॉग कॉन्टेंट, आर्टिकल्स, पोस्ट शेयर कर सकते हैं। और बहुत से प्रोफेशनल ब्लॉगर सोशल बुकमार्किंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक कई गुना तक बढ़ जाती है। इसलिए मैं आपको Recommend करूंगा कि आप भी अपने कंटेंट, आर्टिकल, पोस्ट को सभी बुकमार्किंग साइट्स पर जरूर शेयर करें।
Social Bookmarking Sites जैसे – Pinterest, Stumbleupon, Delicious, Digg, Etc. पर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या बिजनेस की प्रोफाइल बना सकते हैं। और इसमें अपने कंटेंट जैसे पोस्ट, आर्टिकल, इमेजेस, वीडियोस, इत्यादि को शेयर कर सकते हैं। इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर इंटरेस्ट है। शायद आपको Pinterest के बारे में पहले से पता हो।
Pinterest में आप इमेजेस शेयर कर सकते हैं जिसमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट की लिंक ऐड कर सकते हैं जिससे ट्रैफिक इनक्रीस करने में काफी मदद मिलती है। इस तरह आप, सभी बुकमार्किंग साइट्स पर अपने बिजनेस या वेबसाइट की प्रोफाइल create करें और उसमें अपने कंटेंट शेयर करें। ऐसा करने से आपकी ब्लॉक की ट्रैफिक Increase होने लगेगी।
iii) Article Submission
Article Submission एक बढ़िया और बेस्ट तरीका हैं Off Page SEO करने का। इससे ब्लॉग कि ट्रैफिक में काफी हद तक इजाफा होता हैं। Article submission करने से हमें एक हाई क्वालिटी बैकलिंक मिलता है और ब्लॉग की ट्रैफिक इंक्रीज होती है। ज्यादातर ब्लॉगर पोस्ट पब्लिश करने के बाद आर्टिकल सबमिशन जरूर करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है इससे उन्हें कितना फायदा मिलेगा।
आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट पर हर दिन लाखों-करड़ों views आते है, सोचिए अगर आप उस वेबसाइट पर अपना आर्टिकल सबमिट करते हैं और लिंक ऐड करते हैं तो उससे आपको कितना ट्रैफिक मिल सकता है। उस आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट की 5% ट्रैफिक भी अगर आपकी वेबसाइट पर आती है, तो आप को कितना फायदा मिलेगा। इसलिए मैं आपसे यही कहूंगा कि आप अपने ब्लॉग में जब भी पोस्ट पब्लिश करें, तो उसके बाद आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट पर जरूर शेयर करें।
Article Submission Websites जैसे – brighthub.com , magportal.com , ehow.com , hubpages.com , etc. में आप अपने पोस्ट / आर्टिकल्स सबमिट कर सकते हैं। इसमें आप अपने वेबसाइट यह ब्लॉग की लिंक भी दे सकते हैं। बस आपको ध्यान इस बात की रखनी है की आपका कंटेंट यूनिक हो, और हाई क्वालिटी का हो जिससे कि आपके आर्टिकल को आसानी से अप्रूवल मिल जाए। लो क्वालिटी कंटेंट और कीवर्ड स्टेरिंग वाले आर्टिकल्स रिजेक्ट हो जाते हैं इसलिए सही कैटेगरी चुने, हाई क्वालिटी कंटेंट लिखें और बढ़िया टाइटल लिखें।
iv) Blog Directory Submission
हमेशा से ही High Quality Backlink बनाने का सबसे बेहतर तरीका Blog Directory Submission करना रहा हैं। अगर आप अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाना चाहते हैं, तो अपने ब्लॉग को Blog Directory में Submit करना शुरू कर दीजिए। ऐसा करने से आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ेगी। एक बढ़िया और High PR Blog Directory का चुनाव कीजिए। और उसमे अपने ब्लॉग को सबमिट कीजिए।
कुछ पॉपुलर ब्लॉग डायरेक्टरी जैसे – elecdir.com, somuch.com, cipinet.com, networkedblogs.com, etc. हैं। इनमे आप अपने ब्लॉग को सबमिट कर सकते हैं। एक सही ब्लॉग डायरेक्टरी और उसमे सही कैटेगरी का चुनाव करना बहुत ज्यादा जरूरी है। तो ब्लॉग सबमिट करते हैं, सही कैटेगरी का चुनाव करें। जिससे आपकी ब्लॉग उस डायरेक्टरी में ऐप्रोव हो जाएं।
>> Blog Ya Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye | How To Increase Loading Speed Of Blogs And Websites
>> Top 10 Killer Tips For Growth On Blogger | Best Blogger SEO 2018 | Hindi
v) Search Engine Submission
Search engine submission के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। अगर आप एक ब्लॉगर है या आपकी कोई वेबसाइट है तो आपने जरूर search engine webmaster tools में अपने ब्लॉग को सबमिट किया होगा। अगर नहीं किया है तो कर लीजिए, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इससे आपके ब्लॉग की रैंक हाई होगी और ट्रैफिक भी बढ़ेगी। ब्लॉग में यूनिक ट्रैफिक लाने का यह एक बेस्ट तरीका है।
Search engine submission जैसे – google, Yahoo, Bing, yandex, etc. है। इन सभी सर्च इंजन के वेबमास्टर टूल पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सबमिट कीजिए। ज्यादातर ब्लॉगर अक्सर यह गलती करते हैं कि अपने ब्लॉग को सिर्फ गूगल सर्च कंसोल पर सबमिट करते हैं, इसके अलावा दूसरे सर्च इंजन वेबमास्टर टूल्स पर नहीं करते। ऐसी गलती आप बिल्कुल भी मत करें। आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सभी सर्च इंजन के वेबमास्टर टूल्स पर सबमिट करें।
अगर आप अपने ब्लॉग से एडसेंस कि मदद से पैसे कमाना चाहते हैं। तो सिर्फ ब्लॉग बनाकर कंटेंट लिखने से काम नहीं चलेगा। उसमें ऑर्गेनिक ट्रेफिक का भी आना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। आप अपने ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट लिखते हैं, SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखते हैं , हाई क्वालिटी कंटेंट भी लिखते हैं, पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक नहीं आ रही तो आप ऐडसेंस से पैसे नहीं कमा पाएंगे। इसलिए हमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक की ज्यादा जरूरत होती है। तो मैं आपको यही रिकमेंड करूंगा कि सभी सर्च इंजन की वेबमास्टर टूल्स पर अपने ब्लॉग को सबमिट करें।
vi) Forum Submission
Forum submission करके आप अपने ब्लॉक की ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। अब सवाल उठता है फॉर्म सबमिशन क्या है? फोरम का अर्थ है मंच। मतलब एक ऐसी जगह जहां पर लोग सवाल जवाब करते हैं। आप भी ऐसी जगह पर सवाल पूछ सकते हैं या पूछे गए सवालों के जवाब भी दे सकते हैं। जैसे अगर हमें ऐडसेंस से संबंधित किसी सवाल का जवाब चाहिए तो हम ऐडसेंस फोरम पर जाएंगे।
आप अपने ब्लॉग niche से संबंधित फोरम पर ही जाए और वहां पर पूछे गए सवालों के जवाब दें और साथ ही अपने आर्टिकल्स के लिंक ऐड करें। उनकी कम्युनिटी के साथ एक अच्छा कनेक्शन बनाइए। लोगों के सवालों का सही जवाब दे और हर जवाब में उससे संबंधित आर्टिकल का लिंक भी ऐड करें। और साथ ही साथ आप अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। Regular उस फॉर्म पर एक्टिव रहे, जितना ज्यादा हो सके लोगों के सवालों का जवाब दे। इससे उस फोरम पर आपका इमेज बढ़िया होगी, लोगों का आपके ब्लॉग पर ट्रस्ट बढ़ेगा और आपको हाई क्वालिटी बैकलिंक्स भी मिल जाएगी।
vii) Question And Answer Sites
बहुत से पॉपुलर और Successful Bloggers Question Answer वाली वेबसाइट्स पर लोगों के पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं, और वहां पर अपने ब्लॉग आर्टिकल्स के लिंक शेयर करते हैं। ऐसा करने से दूसरों की मदद हो जाती है और उन्हें एक हाई क्वालिटी बैकलिंक मिल जाता है जिससे उनके ब्लॉक की ट्रैफिक बढ़ने लगती है। लगभग ज्यादातर ब्लॉगर इस ट्रिक को फॉलो करते हैं। यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर हाई ट्रेफिक प्राप्त कर सकते हैं।
बहुत से सवाल जवाब वाले वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है जैसे – quora.com, answer.yahoo.com, ask.com, askville.com, etc. यह कुछ पॉपुलर सवाल जवाब वाले वेबसाइट है, इनके अलावा और भी बहुत से सवाल जवाब वाली वेबसाइट आपको मिल जाएंगी, आप इन्हें ज्वाइन करें। और अपने ब्लॉग के niche से सम्बंधित सवालों के जवाब दे , साथ ही अपने आर्टिकल्स के लिंक जवाब में ऐड करें।
>> Blog Post Ko Fast Index Kaise Kare | How To Index Blog Post Quickly
>> Broken Link Kya Hai ? Broken Link Kaise Check Kare ?
viii) Media Submission
Media Submission भी एक अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ाने का। सभी पॉपुलर और सक्सेसफुल ब्लॉगर इस तरीके को अपनाते हैं ब्लॉक की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए। आप भी अपने ब्लॉग के मीडिया जैसे वीडियो कंटेंट और इमेजेस को सबमिट कर सकते हैं जिससे आपको बैकलिंक भी मिलता है और साथ ही साथ ट्रैफिक भी। आप अपने ब्लॉक की मीडिया जैसे वीडियोस और इमेजेस को अलग अलग वीडियो शेयरिंग और इमेज शेयरिंग साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
Media Submission Sites जैसे – YouTube.com, Dailymotion.com, vimeo.com, flickr.com, Instagram.com, Pinterest.com, thumblr.co., etc. ये सभी मीडिया सबमिशन साइट्स हैं। जहां पर आप videos और images शेयर कर सकते हैं। ये कुछ पॉपुलर मीडिया सबमिशन साइट्स हैं, इसके अलावा और भी बहुत सी मीडिया सबमिशन साइट है।