आज हम इस आर्टिकल में पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं? यह सीखेंगे। पैन कार्ड स्टेटस चेक करना बहुत आसान है। यहां हम step by step पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ समझा रहे हैं।
जब हम नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं या पैन कार्ड में किसी तरह के बदलाव / अपडेट के लिए आवेदन करते हैं। तब हमें अपने पैन कार्ड आवेदन की स्थिति देखने के लिए, स्टेटस ट्रैक करने की आवश्यकता पड़ती है।
चाहे आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करें या अपने पैन कार्ड में किसी तरह कि बदलाव / अपडेट के लिए आवेदन करें, आपको एक रसीद नंबर मिलता है। जिसके जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस NSDL पोर्टल या UTI पोर्टल पर ट्रैक कर सकते हैं। ज्यादातर लोग NSDL के जरिए आवेदन करते हैं, लेकिन अब UTI पर भी लोग आवेदन करने लगें हैं। इसलिए यहां पर दोनों ही पोर्टल पर PAN Card Status कैसे Track करते हैं? यह बता रहें हैं।
PAN Card क्या हैं?
PAN का पूरा नाम – परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) होता हैं। PAN Card, आयकर विभाग (Income Tax Department) के द्वारा प्रमाणित / जारी किया जाता हैं। भारत में इसका इस्तेमाल हर बड़े वित्तीय लेन-देन (Financial Transaction) के लिए किया जाता हैं।
आपको बता दें कि, पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज (Document) भी हैं। जैसे – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, इत्यादि पहचान पत्र (Identity Proof) होते हैं, ठीक उसी तरह पैन कार्ड भी एक पहचान पत्र हैं। इसके अलावा यह फोटो पहचान पत्र और हस्ताक्षर पहचान पत्र के रूप में भी काम में आता हैं।
PAN Card में आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो और हस्ताक्षर के साथ साथ 10 अंकों का एक नंबर लिखा होता हैं, जिसे PAN Card Number कहते हैं।
साथ ही इसमें आपकी Signature भी होती हैं, इस प्रकार आप इसे पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट खुलवाने हेतु और इनकम टैक्स फाइल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।
PAN Card कैसे बनाए?
पैन कार्ड बनवाने कि प्रक्रिया बहुत आसान हैं। पैन कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से बनवा सकते हैं।
हमने पहले ही एक आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया है।
अगर आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। PAN Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? वहां से आपको complete guide मिल जाएगा।
इसके अलावा अगर आप अपने पैन कार्ड में किसी तरह का बदलाव या अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें – PAN Card Update / Correction कैसे करें?
Online PAN Card के लिए Apply कैसे करें?
- सबसे पहले NSDL या UTI पोर्टल पर जाएं।
- “New PAN – Indian Citizen (Form 49A)” पर क्लिक करें।
- अब एप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको भरना हैं।
- आवेदक की जानकारी जैसे – नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आदि भरें।
- आधार नंबर डालें।
- पर्सनल डिटेल भरें।
- उसके बाद address और other details भरें।
- उसके बाद अपने एरिया का AO code लिखें, जैसे – LKN W 62 3
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
यहां पर हमने नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? की प्रक्रिया short में बताई हैं। क्यूंकि PAN Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? पर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिखा है।
जिसमें सभी प्रक्रिया step by step full detail में स्क्रीनशॉट के साथ बताई हैं। उस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Online PAN Card Correction कैसे करें?
- सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल जैसे – NSDL / UTI पर जाएं।
- उसके बाद Change / Correction in PAN Card पर क्लिक करें।
- अब Recorrection Form खुलेगा, जिसे आपको भरना हैं।
- अब आवेदक की जानकारी के साथ साथ PAN कार्ड नंबर भरें।
- आवेदक की पर्सनल डिटेल जैसे – first name, last name, DOB, gender, father name, etc भरें।
- अब अपनी Updated जानकारी भरें, जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।
- उसके बाद अपनी Updated Address भरें।
- Documents अपलोड करें।
- Application फीस का भुगतान करें।
यहां पर पैन कार्ड बदलाव / अपडेट की प्रक्रिया को short में बताया गया है। क्यूंकि PAN Card Online Correction पर मैंने एक आर्टिकल पहले ही लिखा हैं, जिसमें विस्तार से हर एक स्टेप्स को स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया हैं।
अगर आप डिटेल में इसकी प्रोसेस को जानना चाहते हैं तो आप हमारे उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। वहां से आपको complete guide मिल जाएगी। जिसके बाद आप आसानी से पैन कार्ड अपडेट करेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
PAN Card Status Track कैसे करें?
पैन कार्ड स्टेटस चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए आपके पास एक रसीद नंबर का होना बहुत जरूरी है। जिसे Acknowledgement नंबर भी कहा जाता है।
जब भी आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं या अपने पैन कार्ड में किसी तरह के बदलाव / अपडेट के लिए आवेदन करते हैं, तो आवेदन पूर्ण होने के बाद आपको एक रसीद नंबर मिलता है।
इसी रसीद नंबर के जरिए आप कभी भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
आप NSDL पोर्टल और UTI पोर्टल के जरिए अपने पैन कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। निर्भर करता है कि आपने किस पोर्टल के जरिए आवेदन किया हैं।
यहां हम NSDL और UTI दोनों ही पोर्टल से PAN Card Status Check करने की प्रक्रिया बता रहे हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने पैन कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
Online PAN Card Status कैसे Check करें? [NSDL पर]
- सबसे पहले NSDL की आधिकारिक पोर्टल पर जाए।
- पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – NSDL PAN Status Track
- अब आपके सामने PAN / TAN Application Status पेज ओपन हो जायेगी।
- इसमें Application Type Drop Down menu में आपको “PAN – New / Change Request” पर क्लिक करना हैं।
- अब इसके बाद अगले इनपुट बॉक्स में आपको Acknowledgement Number लिखना हैं।
- आवेदन करते समय आपको एक रसीद मिलती हैं, जिसमें 15 संख्या की एक एक्नॉलेजमेंट नंबर लिखा होता है।
- उसी नंबर को यहां Acknowledgement Number वाले इनपुट बॉक्स में लिखना हैं।
- उसके बाद enter the code shown वाले इनपुट बॉक्स में Captcha टाइप करना हैं।
- जो captcha स्क्रीन पर होगी, आपको वही इनपुट बॉक्स में लिखना हैं।
- उसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
सबमिट करते ही अगला पेज Your PAN Application Status का ओपन होगा, जिसमें आपके पैन कार्ड का status लिखा हुआ होगा।
इस पेज में आपका application acknowledgement number, name, category के साथ साथ पैन कार्ड आवेदन की स्थिति (status) लिखी होगी।
अगर आपका पैन बन गया हैं, और आवेदक के पते पर भेज दिया गया हैं, तो जिस पोस्ट के जरिए भेजा गया हैं उस कोरियर का नाम और कोरियर नंबर भी यहां लिखा होगा।
इसके अलावा अगर आप नए पैन के लिए आवेदन कर रहे हैं, और आपका पैन नंबर allot कर दिया गया हैं, तो पैन नंबर भी आपको यहां नजर आयेगी।
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से NSDL पोर्टल पर अपने पैन कार्ड की स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपने UTI पोर्टल के जरिए आवेदन किया हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Online PAN Card Status कैसे Check करें? [UTI पर]
- UTI पर पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको UTI की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – UTI PAN Status Track.
- उसके बाद Application Status Tracking पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां पर पहले input box में Application Coupon Number लिखना हैं।
- जोकि आपको Acknowledgement Slip (रसीद) में मिल जायेगी।
- उसके बाद 10 अंकों का PAN Card नंबर लिखें।
- अगर आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो इस input box को खाली छोड़ दें, और अगर अपडेट / करेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो अपना पुराना PAN कार्ड नंबर लिखें।
- उसके बाद अगले input box में Date of Birth लिखे।
- और last input box में Captcha टाइप करना हैं।
- जो captcha स्क्रीन पर होगी, आपको वही इनपुट बॉक्स में लिखना हैं।
- उसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
सबमिट पर क्लिक करते ही, आपके पैन कार्ड की स्थिति आपके स्क्रीन पर नजर आयेगी। अगर आपने नए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया हैं, और पैन नंबर allot हो गई हैं, तो स्थिति में PAN Number भी लिखा होगा।
और अगर पैन कार्ड बन चुका है, और कूरियर भी हो चुकी है, तो Dispatched Number भी आपको यहां मिल जायेगी। जिसके जरिए आप कोरियर स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप UTI पोर्टल पर आसानी से PAN status track कर सकते हैं। सभी स्टेप्स हमने डिटेल में समझाया हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं।
तो दोस्तों, अब आप जान गए होंगे कि PAN Card Status Kaise Check Karte Hai? उम्मीद करता हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी।
अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा टेक हिन्दी ज्ञान को Follow करके सभी नए आर्टिकल की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है।