इंस्टाग्राम की फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें – Instagram Photos Aur Videos Download Karne Ki Aasaan Tricks

हेलो दोस्तों, How To Download Instagram Photos And Videos in Hindi – इंस्टाग्राम पर काफी लोगों का मेसेज (DM) आता है, कि इंस्टाग्राम से फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें? तो आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे। 
दरअसल, इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर फोटोस और वीडियोस शेयर की जाती है। जिसका इस्तेमाल आजकल लगभग हर कोई करता है। यहां पर यूजर्स अपने दोस्तों के साथ फोटोस और वीडियोस शेयर करते हैं।
इंस्टाग्राम की फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें - Instagram Ki Photos Aur Videos Download Karne Ke Aasaan Tarike, How To Download Instagram Photos And Videos in Hindi

कई बार यूजर्स को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कोई फोटो या वीडियो पसंद आ जाती है। ऐसे में वह चाहता है कि उस फोटो या वीडियो को अपने फोन गैलरी में डाउनलोड या सेव करके रख ले। क्या आप भी इंस्टाग्राम की वीडियोस और फोटोस को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं? 

लेकिन, Instagram की Policy और Terms & Conditions के अनुसार, कोई भी यूजर इंस्टाग्राम की फोटोस या वीडियोस या कोई भी सामग्री को डाउनलोड नहीं कर सकता।

ऐसे में सवाल उठता है कि, हम इंस्टाग्राम की कोई भी पोस्ट चाहे वह फोटोस हो या वीडियोस को अपने फोन में कैसे डाउनलोड करें? आज हम आपके साथ Instagram Tricks शेयर कर रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम की वीडियो या फोटो उसको डाउनलोड या सेव कर सकते हैं। 

हम अक्सर इंस्टाग्राम के टिप्स और ट्रिक्स आपके साथ शेयर करते रहते हैं। अगर आप नए हैं और हमारे उस पोस्ट को नहीं पढ़े हैं तो जरूर पढ़ें। हमारे पोस्ट से आपको इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

इंस्टाग्राम से फोटोस और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें?

आप इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन से सीधे किसी भी फोटोस या वीडियोस को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। क्योंकि उसमें डाउनलोड या सेव का कोई विकल्प मौजूद ही नहीं होता। ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम की फोटोस या वीडियोस डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ट्रिक्स अपनाने पड़ेगी। 

नीचे बताई गई ट्रिक्स को आप फॉलो करके यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। हम आपके साथ इंस्टाग्राम की फोटोस या वीडियोस डाउनलोड करने की ट्रिक, स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस शेयर कर रहे हैं।

 #1 Method 

एंड्रॉयड स्मार्टफोन से इंस्टाग्राम की फोटोस और वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए इस मेथड का प्रयोग करें। इस मेथड में बताई गई ट्रिक को फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम फोटोस और वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।

● इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के Google Play Store को ओपन करें।
● उसके बाद Search Bar में Fast Save सर्च करें।
● और इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।

Install FastSave for Instagram, इंस्टाग्राम की फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें - Instagram Ki Photos Aur Videos Download Karne Ke Aasaan Tarike

● Install हो जाने के बाद, Fast Save को ओपन करें।
● उसके बाद FastSave Service को On करें।
● और नीचे Open Instagram के बटन पर क्लिक करके, Instagram App को ओपन कर लें।

इंस्टाग्राम की फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें - Instagram Ki Photos Aur Videos Download Karne Ke Aasaan Tarike

● अब आप जिस भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन करें।

 Read More 
● Instagram पर किसी की भी Profile Photo (DP) Full Size में कैसे देखे

● उसके बाद 3 Dots वाले icon पर क्लिक करें।
● और Copy Link पर क्लिक करें।

इंस्टाग्राम की फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें - Instagram Ki Photos Aur Videos Download Karne Ke Aasaan Tarike

● Copy Link पर क्लिक करते ही आपकी फोटो या वीडियो ऑटोमेटिक डाउनलोडिंग पर लग जाएगी।

 #2 Method 

● सबसे पहले अपने फोन में Instagram Plus डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
● उसके बाद इंस्टाग्राम प्लस को ओपन करें।
● अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन करें।
● लॉगइन होने के बाद, आप जिस भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
● ओपन करने के बाद 3 dot वाले icon पर क्लिक करें।
● जिसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे। जिसमें आपको Download का option भी दिखेगा।
● आप Download पर क्लिक करके, फोटो या वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

 Read More 
● Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाये – Instagram Hidden Tricks
● Instagram से पैसे कैसे कमाए – 100% Working Tricks

 #3 Method 

● सबसे पहले आप जिस भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन करें और उसके लिंक को Copy कर लें।
● अगर आप Desktop या Laptop में इंस्टाग्राम चलाते हैं, तो फोटो या वीडियो ओपन करने के बाद ऊपर URL Bar से लिंक कॉपी कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम की फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें - Instagram Ki Photos Aur Videos Download Karne Ke Aasaan Tarike

● उसके बाद आपको DownloadGram की वेबसाइट पर जाना है।
● और कॉपी किए हुए लिंक को वहां पर पेस्ट कर देना है।

इंस्टाग्राम की फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें - Instagram Ki Photos Aur Videos Download Karne Ke Aasaan Tarike

● उसके बाद नीचे Download पर क्लिक कर के उस फोटो या वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

 #4 Method 

● इस मेथड में सबसे पहले आपको GB Instagram डाउनलोड करना हैं।
● उसके बाद की पूरी प्रोसेस इस वीडियो में बताई गई है। आप वीडियो को देखकर, उसमें बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इंस्टाग्राम की फोटोस या वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।

GB Insta पर आपको और भी बहुत सारे Features मिल जायेंगे। इस विडियो में सभी New & Exciting Features के बारे में Live Demo के साथ बताया गया हैं। विडियो को पूरा जरूर देखें। तो इन सभी Method में से आपको जो भी Method पसंद आए या आसान लगे, उन्हें आप इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम के फोटोस और वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों, अब आप सीख गए होंगे Instagram Ki Photos Aur Videos Kaise Download Karte Hai. ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 
उम्मीद करता हूँ कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। 
पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। 
Thanks / धन्यवाद 

सम्बंधित पोस्ट :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top