हेलो दोस्तों, आप सभी को पता होगा की आज सोशल मीडिया कैसे हम सभी के लाइफ में पूरी तरह से इन्वोल्व (Involve) हो चूका है. आज सभी के पास फेसबुक अकाउंट होगा. इसके अलावा ट्विटर, गूगल+ , इन्स्ताग्राम, की भी अकाउंट लगभग सभी के पास होती है. आज के समय में हम आसानी से सोशल मीडिया के जरिये घर बैठे पूरी दुनिया से जुड़ सकते है.
