Instagram प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में कैसे देखें | How To View Instagram DP In Full Screen

Table of Contents

हेलो दोस्तों, अगर आप इस पोस्ट को ओपन किये है तो जाहिर सी बात है की आप इन्स्ताग्राम यूज़ करते है. फेसबुक पर तो हम किसी की भी प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में देख सकते है और उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है. लेकिन इन्स्ताग्राम में ऐसा कोई विकल्प नहीं दिया गया है. 

अगर हम किसी की प्रोफाइल पिक्चर को ओपन करना चाहे तो नहीं कर सकते. तो इसलिए आज हम आपको बतायेंगे की इन्स्ताग्राम के किसी भी प्रोफाइल की DP को कैसे फुल स्क्रीन में देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है. तो पोस्ट को पूरा पढ़िए, आपको समझ में आ जायेगा की प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में कैसे ओपन करते है.

Instagram प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में कैसे देखें |  How To View Instagram DP In Full Screen

दोस्तों, अगर आप इन्स्ताग्राम के लिए नए है तो मैं आपको बता दूँ की, फेसबुक और ट्विटर की तरह इन्स्ताग्राम भी एक सोशल नेटवर्किंग साईट है. इसमें आप फोटोज और वीडियोज शेयर कर सकते है. इसमें फोल्ल्वेर्स और फोल्लोविंग होते है. जो आपको फॉलो करते है वो फोल्लोवेर्स होते है. 

और जिन्हें आप फॉलो करते है वो फोल्लोविंग होते है. इन्स्ताग्राम में फेमस और पोपुलर होने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा फोल्लोवेर्स होने चाहिए. Followers कैसे बढ़ाते है इसके बारे में मैंने पहले ही पोस्ट करके बता दिया है आप चाहे तो उन्हें पढ़ सकते है. ये है पोस्ट की लिंक ↓↓↓↓↓↓

किसी भी इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में कैसे देखें

वैसे तो इन्स्ताग्राम के प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में देखने के कई तरीके है. लेकिन मैं आपको एक बहुत ही सिंपल और आसान तरीका बताऊंगा. और ये बिलकुल वर्किंग यानी की काम करने वाला तरीका है. जिसमे आप प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में तो देख पाएंगे ही , साथ ही साथ उन्हें डाउनलोड भी कर पाएंगे. तो निचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो करें.

1) इन्स्ताग्राम एप्प ओपन (Open) करें.

2) जिसके DP फुल स्क्रीन में देखना चाहते है, उनकी प्रोफाइल पर जाए.

3) अब ऊपर राईट साइड में तीन डॉट्स होंगे उस पर क्लिक करें.

4) अब आपको कुछ विकल्प दिखेंगे, जिसमे से आपको Copy Profile URL पर क्लिक करना है.


How To View Instagram DP In Full Screen

5) अब आपको इन्स्ताग्राम की एप्प से बाहर आना है. यानी की फ़ोन के होम स्क्रीन पर आना है.

6) और उसके बाद ब्राउज़र ओपन करे. Chrome ओपन कर सकते है.

7) अब जो इन्स्ताग्राम में कॉपी किये थे, उसे उपर URL बार में पेस्ट करदें. और सर्च करें.

How To View Instagram DP In Full Screen

8) अब आपके सामने वही प्रोफाइल ओपन हो गयी होगी. अब यहाँ पर आपको DP पर होल्ड करके रखना है.

9) होल्ड करने से आपके सामने कुछ ऑप्शन्स (Options) दिखेंगे, यहाँ पर आपको Open Image in New Tab पर क्लिक करना है.

How To View Instagram DP In Full Screen

10) और आपकी ये प्रोफाइल पिक्चर नए टैब में original साइज़ में ओपन हो जाएगी.

किसी भी इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड कैसे करें

डाउनलोड करने के लिए भी यही प्रोसेस है. इसके अलावा और भी कई तरीके है. जैसे किसी थर्ड पार्टी एप्प की मदद से , लेकिन मैं आपको बिना किसी एप्प के बता रहा हूँ. ऊपर बताये गए सभी स्टेप फॉलो करें. डाउनलोड करने के लिए भी आपको यही स्टेप्स फॉलो करने है. 

लास्ट में ब्राउज़र पर प्रोफाइल ओपन करें. उसके बाद DP पर होल्ड करके रखे. अब आपको यहाँ Download Image का ऑप्शन दिखेगा, लेकिन आप यहाँ से डाउनलोड मत करें, क्यूंकि यहाँ से DP छोटी साइज़ में डाउनलोड होगी. तो आप पहले Open Image In New Tab पर क्लिक करें. उसके बाद ……………………. चलिए मैं आपको पॉइंट वाइज बताता हूँ.

1) ब्राउज़र में प्रोफाइल ओपन होने के बाद DP पर होल्ड करके रखें.

2) अब कुछ विकल्प आपको दिखेंगे , जिसमे से आपको Open Image In New Tab पर क्लिक करना है.

3) अब नए टैब में आपका इमेज ओपन हो जायेगा.

4) उस टैब पर जाए , और दोबारा से इमेज के ऊपर होल्ड करके रखे.

5) अब यहाँ पर आपको Download Image का विकल्प दिखेगा. इसपर क्लिक करदे.

6) आपका DP डाउनलोड हो जायेगा.

7) कुछ ऐसे DP भी होते है, जिसे नए टैब पर ओपन करके के बाद भी वो छोटे ही दीखते है. तो अगर ऐसा होता है तो आप इमेज को ज़ूम करके स्क्रीनशॉट ले सकते है.

तो दोस्तों, ये थे सिंपल और आसान तरीका इन्स्ताग्राम के किसी भी प्रोफाइल की DP को फुल स्क्रीन में देखने का और उसे डाउनलोड करने का. मुझे उम्मीद है आपको मेरे बताये गए सभी स्टेप्स समझ में आ गए होंगे. और ये पोस्ट भी पसंद आया होगा. 

अगर आप किसी दुसरे तरीके से सीखना चाहते है तो हमें कमेंट करके बताये, हम उस पर भी पोस्ट लिखकर आपको समझाने की पूरी कोशिश करेंगे. अगर ये पोस्ट पसंन्द आया हो तो please इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर करें. और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. इसके अलावा टेक हिन्दी ज्ञान को Follow करें, जिससे की आपको हमारे सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार मिलती रहे.

Thanks  /  धन्यवाद   ☺☺☺☺

सम्बंधित पोस्ट :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top