Google Account (Gmail) को सभी डिवाइस से एक साथ लॉगआउट कैसे करें | How To Logout Google Account From All Devices In One Click

Table of Contents

हेलो दोस्तों , हम अपने गूगल अकाउंट यानी (जीमेल अकाउंट) को जरूरत पढने पर किसी के भी कंप्यूटर ये मोबाइल में लॉग इन कर देते है। और काम हो जाने के बाद हम उसे लॉगआउट करना भूल जाते है. मान लीजिये हमें अपने जीमेल अकाउंट से कोई डॉक्यूमेंट प्रिंट करवानी है.

तो उसके लिए हमें किसी साइबर कैफ़े जाना होगा. और उनके कंप्यूटर में हमें अपनी जीमेल अकाउंट लॉग इन करवानी पड़ेगी. इसे में कई बार प्रिंटआउट लेने के बाद हम दुकान से बहार आ जाते है. और अपने जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करवाना भूल जाते है.

Google Account (Gmail) को सभी डिवाइस से एक साथ लॉगआउट कैसे करें | How To Logout Google Account (Gmail) From All The Devices In One Click

इसके अलावा और भी बहुत से काम अचानक से याद आने पर हम किसी के भी डिवाइस पर अपना गूगल अकाउंट लॉग इन कर देते है. जैसे अपने किसी मित्र, ऑफिस, स्कूल, दोस्त के ऑफिस, साइबर कैफ़े, दूकान, आदि. जगहों पर हम अपने गूगल अकाउंट को इमरजेंसी पढने पर लॉग इन करते है. और फिर बाद में लॉगआउट करना भूल जाते है.

इसलिए दोस्तों, मैं आपको यही कहूँगा की आप किसी दुसरे के डिवाइस में कभी भी अपनी गूगल या किसी भी अकाउंट को लॉग इन मत करें. और अगर बहुत इमरजेंसी पढने पर आप अपने गूगल अकाउंट को लॉग इन करते है तो काम हो जाने के बाद उसे लॉगआउट जरूर करें. इसके अलावा अगर आप लॉगआउट करना भूल भी जाते है तो भी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

क्यूंकि एक तरीका है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ही अपने अकाउंट की सभी डिवाइस से लॉग इन सेशन को लॉगआउट कर सकते है. आज मैं आपको इस पोस्ट में यहीं बताने जा रहा हूँ. की अगर हमारी गूगल अकाउंट बहुत से डिवाइस में लॉग इन है तो उसे एक साथ सभी डिवाइस से लॉगआउट कैसे करें.

How To Logout Google Account (Gmail) From All The Devices In One Click

1) सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट यानी (जीमेल अकाउंट) को लॉग इन करना है.

2) उसके बाद सबसे निचे जायेंगे. सभी मेल्स के लिस्ट के निचे.

Google Account (Gmail) को सभी डिवाइस से एक साथ लॉगआउट कैसे करें | How To Logout Google Account (Gmail) From All The Devices In One Click

3) सबसे निचे आपको Details का ऑप्शन दिखेगा. उसपर क्लिक करें.

4) अब एक नयी Window ओपन होगी.

5) यहाँ पर आपको Sign Out All Other Web Session का ऑप्शन दिखेगा. इसपर आपको क्लिक करना है.

Google Account (Gmail) को सभी डिवाइस से एक साथ लॉगआउट कैसे करें | How To Logout Google Account (Gmail) From All The Devices In One Click

तो दोस्तों, इस तरह से आप अपने गूगल अकाउंट को एक क्लिक से एक साथ सभी डिवाइस से लॉगआउट कर सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. और मेरे बताये गए सभी स्टेप्स समझ में आ गए होंगे. अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

हम आपके सभी कमेंट का रिप्लाई (Reply) जरूर करेंगे. इसके अलावा टेक हिंदी ज्ञान (Tech Hindi Gyan) को FOLLOW करे जिससे की हमारे सभी नए पोस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे.

अपने कीमती समय देने और पोस्ट पढने के लिए
Thanks  /  धन्यावाद  ☺☺☺☺

सम्बंधित पोस्ट :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top