सबकी अपनी अपनी प्रॉब्लम है, इसके पीछे कोई भी कारण हो सकता है। इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए दो विकल्प होते हैं।
तो आपको बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट को आप कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं। और अगर चाहे तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट भी कर सकते।
Instagram Account Temporary Deactivate Kaise Kare
इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate करने से इंस्टाग्राम अकाउंट Hide हो जाता है। इंस्टाग्राम में आपकी अकाउंट Show नहीं होगी अगर कोई आपका अकाउंट इंस्टाग्राम में सर्च करता है, तो उसे भी आपकी आईडी या अकाउंट दिखाई नहीं देगी।
Note :- Instagram App. से Account Delete नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपको Chrome Browser या Laptop / PC का इस्तेमाल करना होगा।
Step – 1
● सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन करें।
● उसके बाद Instagram की आधिकारिक वेबसाइट (instagram.com) पर जाएं, और अपने अकाउंट को लॉगइन करें।
Steps – 2
● अब अपने प्रोफ़ाइल पर जाएं और Edit Profile पर क्लिक करें।
● अब सबसे नीचे आपको “Temporarily Disable My Account” का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
Read More
➧ Instagram की फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करें?
➧ Instagram Profile Picture को Full Screen में कैसे देखें?
Steps – 3
● अब आपसे Account Disabling का कारण पूछा जाएगा। जिसमें आपको Drop Down Menu में से किसी एक Reason को सेलेक्ट करना हैं।
● और उसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालें। और Temporarily Disable Account बटन पर क्लिक कर दें।
तो इस तरह से दोस्तों, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए Disable कर सकते हैं।
Read More
➧ Instagram से पैसे कैसे कमाए? 5 आसान तरीके
➧ Instagram पर 100% Real / Genuine Followers कैसे बढ़ाये?
Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare –
इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने से आपके अकाउंट का सारा डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Step 1 – Use Browser Only
- Instagram account permanently delete करने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा।
- Instagram app से आप अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते। इसलिए आपको मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र का इस्तेमाल ही करना होगा।
Steps 2 – Login Instagram Account
- सबसे पहले आपको Instagram की आधिकारिक वेबसाइट (instagram.com) पर जाना हैं और लॉग-इन करना है।
- लॉगइन करने के बाद, नीचे दिए गए लिंक (Link) पर क्लिक करें।
Steps 3 – Open Delete Your Account Page
- अब आपको “Delete Your Account” ओपन करना हैं।
- आप ऊपर दिए गए लिन्क पर क्लिक करके सीधे उस पेज को ओपन कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Delete Your Account का पेज खुल जाएगा।
Steps 4 – Select Your Reason
- अब आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा, “Why are you deleting your account?”
- जिसमें आपको Drop Down Menu से एक reason select करना है।
Steps 5 – Enter Your Instagram Password
- उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की पासवर्ड लिखना है।
- और फिर नीचे “Permanently delete my account” के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय में हमेशा के लिए Permanently Delete हो जाएगा।
Steps 6 – Your Instagram Account Deleted Successfully
- “Permanently delete my account” पर क्लिक करते ही, आपके सामने ये पेज open होगी, जिसमे लिखा होगा “Your account has been removed. We’re sorry to see you go!”.
- मतलब अब आपका इन्स्ताग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो गया हैं।
Note – Instagram Account को Permanently Delete करने पर आपके अकाउंट का सारा डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा, जिसे आप रिकवर भी नहीं कर सकते। तो इसलिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने से पहले अच्छे से सोच विचार ले।
तो इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Delete या Permanently Delete कर सकते हैं।