Voting से जुड़े कुछ अहम सवाल और उनके जवाब
1) मैं Voter हूँ यह कैसे पता चलेगा ?
2) क्या मैं आज अपना नाम रजिस्टर कर सकता हूँ ?
3) वोट डालने के लिए पहचान पत्र के रूप में किसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं ?
1) Passport
2) Voter I.D. Card
3) Aadhar Card
4) Pan Card
5) Driving Licence
6) Voting Card (मतदाता पर्ची)
7) Government Employee ID Card, Etc.
4) मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं तो मैं कैसे वोट दाल पाउँगा ?
आप www.nvsp.in पर अपना नाम सर्च कर सकते हैं। अगर आपका नाम इस वेबसाइट में हैं तो एसी स्थिति में चाहे मतदाता सूचि में आपका नाम हो या ना हो, लेकिन आप वोट दाल सकते हैं। इसके लिए आपके पास ऊपर बताये गए पहचान पत्रों में से किसी एक का होना जरूरी हैं।
5) चैलेंज वोट क्या होती हैं ? क्या यह नियम अभी भी हैं ?
6) क्या मुझे पता चल सकता हैं कि मेरा वोट किसके पास गया ?
7) अगर मेरे बदले किसी ओर ने वोट दाल दिया तो मैं क्या करूँगा ?
8) मेरा पता बदल गया हैं तो क्या नए पते पर वोट डाल सकूंगा ?
वोटिंग लिस्ट में मतदाता का पता सत्यापित किया जाता हैं। लिस्ट में दर्ज पते पर मतदाता नहीं मिलने पर उनका नाम काटा जा सकता हैं। ऐसे में अगर आपका नया पता रजिस्टर हो गया हैं तो आप इस नए पते पर वोट डाल सकते हैं।
9) क्या मतदाता पहचान पत्र की कलर फोटो कॉपी चलेगी ?
जी नहीं। मतदाता पहचान पत्र की कलर फोटो कॉपी (Xerox) वैध आईडी नहीं हैं। मतदाता पहचान पत्र original होनी चाहिए। अगर नहीं हैं तो इस स्थिति में आप दूसरी कोई आईडी ले जा सकते हैं। परंतु original होनी चाहिए।
10) 18 साल की आयु किस तिथि तक होना चाहिए ?
वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज करवाने चुनाव के पहले चरण की तिथि से 30 दिन पहले तक 18 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए।
11) क्या वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने की कोई फीस हैं ?
जी नहीं। वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने की कोई फीस नहीं होती। ये सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क हैं।
12) अगर नाम की स्पेलिंग वोटर लिस्ट और आईडी से मैच नहीं करती तो क्या होगा ? एसी स्थिति में क्या मैं वोट डाल सकता हूँ ?
मतदान अधिकारी आपके नाम, पिता का नाम, उम्र, पता जैसी जानकारियों का मिलन आपके आईडी और वोटर लिस्ट से करेंगे। ये सभी जानकारी का मैच करना जरूरी हैं तभी आप वोट डाल पाएंगे। ऐसे में अगर कोई जानकारी मैच नहीं करती तो आप वहाँ पर कोई दूसरी आईडी दिखा सकते हैं। जिसमे वोटर लिस्ट में दर्ज आपकी जानकारी मैच करती हों।
13) मतदान केंद्र पर अगर मुझे कोई धमकाता हैं तो मैं क्या करूँ ?
एसी स्थिति में आप मतदान केंद्र में तैनात पुलिस दल और बीएलओ से तत्काल शिकायत करें। इसी आधार पर बिएलओ इसकी जानकारी तहसीलदार और एसडीएम को देकर तत्काल धमकाने वाले पक्ष के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।
14) वोट से पहले मैं कैसे चेक करूँ कि वोट सही जा रहा या नहीं ?
मशीन पर शंका होने की स्थिति में आप वहाँ तैनात पोलिंग अधिकारी से इसके लिए बात कर सकते हैं। वे अपने तरीके से आपको आश्वस्त करेंगे। इसके लिए वे मशीन का डेमो भी देंगे।
15) आईडी के साथ कोई और दस्तावेज भी साथ ले जाना पड़ेगा क्या ?
जी नहीं। वोटिंग के लिए मतदाता पहचान पत्र ही काफी हैं। अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं हैं तो आप इस स्थिति में कोई दूसरी आईडी साथ ले जा सकते हैं।
Thanks / धन्यवाद
Good Information
Thanks For Sharing Helping Information My Sar Ji
welcome sir ji
sir apna comment box ko update kro jis main link bhi ad ho sake
Thanks For Sharing Helping Information My Sar Ji