हेलो दोस्तों, अगर आप इस पोस्ट को ओपन किये है तो जाहिर सी बात है की आप इन्स्ताग्राम यूज़ करते है. फेसबुक पर तो हम किसी की भी प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में देख सकते है और उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है. लेकिन इन्स्ताग्राम में ऐसा कोई विकल्प नहीं दिया गया है.
अगर हम किसी की प्रोफाइल पिक्चर को ओपन करना चाहे तो नहीं कर सकते. तो इसलिए आज हम आपको बतायेंगे की इन्स्ताग्राम के किसी भी प्रोफाइल की DP को कैसे फुल स्क्रीन में देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है. तो पोस्ट को पूरा पढ़िए, आपको समझ में आ जायेगा की प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन में कैसे ओपन करते है.
दोस्तों, अगर आप इन्स्ताग्राम के लिए नए है तो मैं आपको बता दूँ की, फेसबुक और ट्विटर की तरह इन्स्ताग्राम भी एक सोशल नेटवर्किंग साईट है. इसमें आप फोटोज और वीडियोज शेयर कर सकते है. इसमें फोल्ल्वेर्स और फोल्लोविंग होते है. जो आपको फॉलो करते है वो फोल्लोवेर्स होते है.
और जिन्हें आप फॉलो करते है वो फोल्लोविंग होते है. इन्स्ताग्राम में फेमस और पोपुलर होने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा फोल्लोवेर्स होने चाहिए. Followers कैसे बढ़ाते है इसके बारे में मैंने पहले ही पोस्ट करके बता दिया है आप चाहे तो उन्हें पढ़ सकते है. ये है पोस्ट की लिंक ↓↓↓↓↓↓
- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये | Instagram स्पेशल हिन्दी टिप्स और ट्रिक्स (Tips & Tricks) 2018
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye | Increase 100% Real Instagram Followers in Just 2 Minutes !!!