Google AdSense से Payment कैसे Withdrawal करें | 5 Simple Steps

Table of Contents

हेलो दोस्तों, अगर आप एक Blogger या YouTuber है या आपके पार एक Website है। तो आप AdSense के जरिये earning जरूर करना चाहेंगे। AdSense से पैसे कैसे कमाते है ?, इस टॉपिक पर मैंने कई पोस्ट पहले ही लिख रखा है। आप चाहे तो Tech Hindi Gyan के AdSense category में जा कर पोस्ट पढ़ सकते है। और अगर ऐडसेन्स से अप्रूवल मिल गया है तो अब आपके मन में सवाल होगा। ऐडसेन्स से payment withdrawal कैसे होता है। 

Google AdSense से Payment कैसे Withdrawal करें, google adsense earning, adsense business, adsense money

आपको बता दें की गूगल ऐडसेन्स EFT (Electronic Fund Transfer) method से पेमेंट करता है। EFT payment प्रोसेस सबसे ज्यादा secure और fastest पेमेंट method है। Google AdSense में आपको बैंक अकाउंट वेरीफाई करना होता है। इसके बाद आपको अपना Address भी वेरीफाई करना है। इन सभी का प्रोसेस बहुत आसान है। लेकिन नए ब्लॉगर को , confusion के कारण ये difficult लगता है। उन्हें बस किसी की हेल्प और गाइड की जरूरत होती है। इसलिए मैं आपकी हेल्प और गाइड करूँगा। 

गूगल ऐडसेन्स से पेमेंट लेने के लिए , आपको 4 – 5 स्टेप्स फॉलो करने है। बहुत लम्बा प्रोसेस नहीं है, बिलकुल सिंपल और आसान स्टेप्स है। उसके बाद आप आसानी से payment receive कर सकते है। इस पोस्ट में मैं आपको, 5 स्टेप में समझाऊंगा , जिसे फॉलो करके आप ऐडसेन्स से payment ले सकते है। 

Google AdSense से Payment Withdrawal कैसे करते है

1) सही Payee Name और Address डाले

सबसे पहले आपको अपने ऐडसेन्स में Payee Name और Address बिलकुल सही सही डालना है। Payee Name मतलब वो नाम जो payment receive करेगा। आपको Payee Name और Address अपनी बैंक अकाउंट के हिसाब से डालना है। क्यूंकि ऐडसेन्स payee name और address को बैंक अकाउंट से मैच करा के वेरीफाई करता है। ये बहुत important है , इसके बिना आप पेमेंट नहीं ले सकते। इसलिए अपने real name और address से ही ऐडसेन्स अकाउंट बनाये। 



2) Address Verify करें 

जब आप ऐडसेन्स में $10+ की earning कर लेते है। तो गूगल आपके address पर एक वेरिफिकेशन PIN सेंड करता है। जिसे आपको adsense अकाउंट में दाल कर अपने address को वेरीफाई करना होता है। जब तक आप address वेरीफाई नहीं करा लेते तब तक आप payment नहीं ले सकते। तो address को वेरीफाई करना बहुत जरूरी है। इसलिए सही address से ही adsense अकाउंट बनाये, ताकि गूगल जब भी आपको PIN सेंड करें तो वो आपके address तक पहुच जाये। और आप अपने address को वेरीफाई करा पाए। 

3) अपने Payment Mode को Select कीजिये

Google AdSense में जब आपकी Payment Threshold Complete हो जाये तो उसके बाद आपको अपना payment mode select करना है। adsense country के हिसाब से payment mode प्रोवाइड करता है। आपके लिए कोनसा payment mode available है ये आपके location पर निर्भर करता है। गूगल , Wire Transfer, Cheque और Cash payment करता है। अगर आप इंडिया से है तो आपके लिए Wire Transfer प्रोसेस सबसे बेस्ट है। 

4) अपने Bank Account Details Add करें

आपने address वेरीफाई करा लिया और payment threshold भी complete कर लिया। तो अब आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करना है। इसके लिए आपको ऐडसेन्स में एक फॉर्म मिलेगा जिसमे Name , Bank Name, Branch, Account No., IFS Code, Etc. डिटेल्स fill करनी है। 



5) Payment Threshold पूरा करें 

अगर आप महीने के 21 तारिक से पहले payment threshold पूरा कर लेते है तो आपका payment पीरियड शुरू हो जाता है। आप चाहे तो अपने हिसाब से threshold सेट कर सकते है। by default $100 का threshold सेट होता है। पर आप $500 या जो आप चाहे वो threshold सेट कर सकते है। अगर आपकी earning threshold से ज्यादा है तो आपको payment मिल जायेगा। और अगर कम है तो नहीं मिलेगा। तो इसलिए आप एक बार सेटिंग में जा कर चेक कर लें, की आपकी threshold कितना सेट है। 

अब दोस्तों, आप इन पांचों स्टेप्स को फॉलो कर के ऐडसेन्स से payment ले सकते है। अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेते है तो उसके बाद आपको बस 2 से 3 हप्ते इंतज़ार करना है। ऐडसेन्स अपने publisher को हर महीने के 21 तारिक को payment सेंड करता है। ज्यादातर adsense publisher को 22 से 25 तारिक तक payment मिल जाती है। लेकिन कभी कभी डेट आगे पीछे भी हो जाती है। 

तो दोस्तों, इस तरह से आप अपने ऐडसेन्स की payment को withdrawal कर सकते है। उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी स्टेप्स समझ में आ गए होंगे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। इसके अलावा पोस्ट पसंद आई हो तो please इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। और Tech Hindi Gyan को Follow करके हमारे सभी नए पोस्ट की Notification लगातार प्राप्त कर सकते है। 

Thanks    /    धन्यवाद
☺☺☺☺☺☺☺☺☺

सम्बंधित पोस्ट :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 thoughts on “Google AdSense से Payment कैसे Withdrawal करें | 5 Simple Steps”

Scroll to Top