हेलो दोस्तों, सबसे पहले तो ब्लॉगर को AdSense में Approval लेने के लिए बहुत मेहनत करना पढता है। हर एक छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखना होता है। और एक बार Approval मिल जाये तो उसके बाद आती है ज्यादा Revenue Earn करने की बात। बहुत से ब्लॉगर यहाँ पर गलतियाँ करते है। जिसकी वजह से उनकी CPC कम हो जाती है। और एक छोटी सी गलती से आपका AdSense अकाउंट Disable भी हो सकता है। इसलिए ज्यादा पैसे कमाने के लालच में कोई गलती मत करें। तो आज मैं आपको AdSense से ज्यादा Revenue Earn करने की Tips देने वाला हूँ।

Bejod bhai