Google AdSense एकाउंट Approve कैसे कराए | Top 5 Special Tips

Table of Contents

हेलो दोस्तों, गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड कराने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आती है। न्यू ब्लॉगर को ब्लॉगिंग का बहुत ज्यादा नॉलेज नहीं होने के कारण उन्हें एडसेंस के लिए, कब अप्लाई करना है और कैसे अप्लाई करना है यह नहीं पता होता है। नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए जब भी एडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो उनका एडसेंस रिजेक्ट हो जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें। क्योंकि मैं इस पोस्ट में ऐडसेंस एप्रूव्ड कराने  का 5 स्पेशल टिप्स बता रहा हूं। आप इन पांचों पॉइंट्स को फॉलो करके आसानी से एडसेंस अकाउंट का अप्रूवल पा सकते है। 

Google AdSense एकाउंट Approve कैसे कराए | Top 5 Special Tips

अगर हम थोड़ा ध्यान दें अपने ब्लॉग पर तो गूगल एडसेंस अकाउंट को approve कराना बहुत आसान है। बस आपको गूगल एडसेंस के टर्म्स एंड कंडीशन और पॉलिसी को फॉलो करने हैं और एडसेंस फास्ट अप्रूव कराने की कुछ इंपोर्टेंट टिप्स को फॉलो करने हैं उसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए एडसेंस अकाउंट approve करवा सकते हैं। आज मैं आपको इस पोस्ट में गूगल एडसेंस अकाउंट को  अप्रूव कराने की 5 स्पेशल टिप्स आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं। इन टिप्स से मैंने खुद अपने ब्लॉग में एडसेंस approve करवा चुका हूं। 

गूगल एडसेंस एकाउंट अप्रूव कराने के 5 स्पेशल टिप्स

1) ब्लॉग कम से कम 1 महीने पुरानी हो

वैसे तो एडसेंस की पॉलिसी में के अनुसार, इंडिया में ब्लॉग कम से कम 6 महीने पुरानी होनी चाहिए। लेकिन अगर आपके ब्लॉग में अच्छे कंटेंट है, 100+ पोस्ट है, विज़िटर्स अच्छे आ रहे हैं, और आप रेगुलर आर्टिकल लिख रहे हैं तो 1 महीने में भी एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं । लेकिन मैंने देखा है की बहुत से नए ब्लोगर, ब्लॉग बनाने के बाद एक-दो दिन में तुरंत एडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हैं। यह बिल्कुल गलत है ऐसा करने से आपको एडसेंस से कभी भी अप्रूवल नहीं मिलेगा। इसलिए पहले आप अपने ब्लॉग को अच्छे से मैनेज करें। और कम से कम 1 महीने बाद, अगर आपको लगे तो आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके ब्लॉग में बहुत ज्यादा आर्टिकल्स नहीं लिखे हैं। और ट्रैफिक भी कम है तो आप 6 महीने के बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करें। 

2) आपकी उम्र 18+ हो

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप एडसेंस के लिए अप्लाई मत करें। क्योंकि एडसेंस की पॉलिसी है कि कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अगर आप 18 साल से कम है और उसके बावजूद एडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए मैं आपको यही सजेस्ट करूंगा की 18 साल पूरे हो जाने के बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करें। 

3) जरूरी पेज बनाये

गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर जरूरी पेज बना ले जैसे कि :- About Us, Contact UsPrivacy Policy, Terms And Conditions, Sitemap, Disclaimer, आदि। इन पेज के बिना एडसेंस कभी भी अप्रूवल नहीं देता है। तो इसलिए गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर यह सभी जरूरी पेज बना लीजिए ताकि एडसेंस अप्रूवल आसानी से मिल जाए।

4) कॉपीराइट कंटेंट मत लिखे। एडसेंस सपोर्टेड कंटेंट लिखें

कहीं से भी कॉपी – पेस्ट मत करे। आप अपने ब्लॉग में जो भी आर्टिकल लिखे, खुद से लिखे किसी का भी कॉपी मत करें। क्योंकि गूगल एडसेंस कॉपीराइटेड कंटेंट पर एड्स नहीं दिखाता है। इसलिए अगर आपके ब्लॉग में कॉपीराइट कंटेंट है तो एडसेंस आपको अप्रूवल भी नहीं देगा। इसलिए अपने साइट पर खुद से कंटेंट लिखें, बिल्कुल यूनिक लिखें, और इतना अच्छा लिखे कि गूगल आपके पोस्ट देखते ही अप्रूवल दे दे। और एडसेंस सपोर्टेड कंटेंट लिखें। एडसेंस की पॉलिसी और गाइडलाइंस के अनुसार – गूगल पोर्नोग्राफी, एडल्ट, सेक्सुअल, वॉर, आदि जैसे कंटेंट वाली साइट को एडसेंस पसंद नही करता है। तो इसलिए ऐसी टॉपिक पर कंटेंट लिखें जिसे एडसेंस सपोर्ट करता है। 

5) कम से कम 50 पोस्ट / आर्टिकल हो और ट्रैफिक भी हो

अगर आपके ब्लॉग में पोस्ट नहीं है तो एडसेंस के लिए अप्लाई करके कोई फायदा नहीं है। तो इसलिए सबसे पहले अपने ब्लॉग में कम से कम 50 पोस्ट लिखे। जितने ज्यादा पोस्ट होंगे उतना ज्यादा चांस होगा एडसेंस अप्रूवल का। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखिए। और ट्रैफिक भी अच्छी होनी चाहिए। आपके ब्लॉग में हर दिन कम से कम 300 से 500 ट्रैफिक आनी चाहिए। अगर आपके ब्लॉग में 50+ पोस्ट है और 300 से 500 तक ट्रैफिक आ रहे हैं तो आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

तो दोस्तों, यह थे गूगल एडसेंस में अप्रूवल पाने के 5 स्पेशल टिप्स। अगर आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते हैं। तो आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए एडसेंस अकाउंट अप्रूव करा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताए गए सभी स्टेप्स अच्छे से समझ में आ गए होंगे। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। इसके अलावा अगर अभी तक आप लोगों ने टेक हिंदी ज्ञान को फॉलो नहीं किया है तो अभी फॉलो कर लीजिए ताकी हमारे सभी नए पोस्ट की जानकारी आपको लगातार मिलती रहे। 

Thanks   /   धन्यवाद
☺☺☺☺☺☺☺☺

संबंधित पोस्ट :

  • Google AdSense Me Address (PIN) Verify Kaise Kare | How To Verify Address With PIN On Google AdSense
  • Blogger Blog Ke Sabhi Post Me – Ek Saath Adsense Ads Kaise Lagaye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top