हेलो दोस्तों, अगर आप अपने Google Account/Gmail Account को किसीवजह से डिलीट करना चाहते है। फिर चाहे permanently deactivate करना चाहते है या temporary deactivate ,आप आसानी से कर सकते है। अगर आपको डिलीट करने का प्रोसेस नहीं पता है तो आपको परेशान होनेकी जरूरत नहीं है।
क्यूंकि मैं आपको इस पोस्ट में इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताऊंगा। आप मेरे बतायेगए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
आज कल सभी के पास कई जीमेल एकाउंट्स होते है। लेकिन इतने सारेएकाउंट्स को हम मैनेज नहीं कर पाते। इसलिए एक्स्ट्रा जीमेल अकाउंट को जिसे आप यूज़ नहीं कर रहे।उसे डिलीट कर दीजिये। क्यूंकि वो जीमेल अकाउंट किसी के द्वारा हैक (Hack) किया जा सकता है।
और उसकामिसयूज भी हो सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा की आप ऐसे जीमेल अकाउंट को डिलीट कर दीजिये ,जिसे आप यूज़ नहीं कर रहे है।
Google Account / Gmail Account को Permanently Delete कैसे करें
आपको बता दें कि गूगल अकाउंट / जीमेल अकाउंट को डिलीट करनाबहुत आसान है। मैं आपको इसे प्रोसेस बता रहू हूँ। आप इस प्रोसेस को फॉलो करके 2 मिनट में आसानी सेअपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते है। तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस :-
3) अब आपको right side में Account Preferencesदिख रहा होगा।
4) उसमे आपको Delete Your Account or Services का Optionदिखेगा। उसपर क्लिक करें।
5) अब आपको Delete Product पर सेलेक्ट करना है।
6) उसके बाद गूगल आपसे पासवर्ड re-enter करने को कहेगा। तो आपअपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड enter करें।
7) पासवर्ड डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
8) अब अगर आप Backup लेना चाहते है , तो Download Data पर क्लिक करें।
9) उसके बाद आप Google के जिस प्रोडक्ट को डिलीट करना चाहते है। उसकेसामने Trash Icon पर क्लिक करें।
10) अब आपको एक Recovery Email ID देना है। इसमें आप कोई भी कस्टमईमेल या other ईमेल सर्विस की i.d. दे सकते है।
11) उसके बाद Send Verification Email पर क्लिक करें।
12) अब आप उस रिकवरी ईमेल पर जाए।
13) और गूगल द्वारा भेजी गयी mail को खोल कर, उस ईमेल को verify कराये।
14) गूगल द्वारा भेजी गयी वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
15) अब एक पेज ओपन होगा। उसमे Yes, I Want to Delete …… को Tick करें।
16) उसके बाद Delete Gmail पर क्लिक करें।
17) अब आखरी में Done पर क्लिक कर दें।
तो दोस्तों , इस तरह से आप अपने जीमेल अकाउंट को permanentlyडिलीट कर सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको मेरे बताये गए सभी स्टेप्स और पॉइंट्स समझ में आ गएहोंगे।और ये पोस्ट भी पसंद आया होगा। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो please इस पोस्ट कोसोशलमीडिया में शेयर जरूर करें।
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करकेपूछ सकते है।इसके अलावा अगर अभी तक आपने Tech Hindi Gyan को Follow नहीं किया है तो अभीFollow कर लीजिये।जिससे की आपको हमारे सभी नए पोस्ट की notification मिलती रहें।