हेलो दोस्तों, अगर आप इन्टरनेट के दीवाने है, या आप ज्यादातर समय इन्टरनेट के साथ बिताते है। तो ये पोस्ट बिलकुल आप के लिए ही है। बहुत से लोग इन्टरनेट में बहुत धीमे काम करते है। दरशल , इसके पीछे कारण है shortcut keys का।
जिन्हें shortcut keys की जानकारी होती है, वो अपने काम को इन्टरनेट में और ज्यादा आसान बना लेते है। अगर आपको shortcut keys के बारे में नहीं पता है तो आप ज्यादातर काम mouse से करते है। जिसके कारण काम धीमे होता है और समय ज्यादा लग जाता है।
