● निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये
● आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये
● जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये
● जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये
● मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये
● विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये
राशन कार्ड क्या हैं?
राशन कार्ड एक कार्ड होता है जो किसी सरकार की ओर से जारी किया जाता है। यह कार्ड धारक को भोजन या अन्य सामान बहुत ही कम मूल्य पर प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। – विकिपीडिया
राशन कार्ड कौन जारी (Issue) करता हैं?
राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को संबंधित कार्यालय में जाकर लंबी लाइनों के कतारों में लगना पड़ता था। और अपना अधिक समय भी देना पड़ता था। लेकिन अब सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, इसकी प्रक्रिया को और आसान बनाने हैं तो उसे ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप अपने घर से ही राशन कार्ड के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राशन कार्ड का महत्व?
➨ राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र व एड्रेस प्रूफ के रूप में भी किया जा सकता है।
➨ बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, टेलीफोन कनेक्शन, या सिम खरीदने के लिए भी इसको दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
➨ आय, निवास, जाति, जन्म प्रमाण पत्र, इत्यादि बनवाने हेतु।
➨ किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु।
राशन कार्ड के प्रकार (Types of Ration Card)
सरकार द्वारा अलग-अलग परिवारों के श्रेणियों के अनुसार आधार कार्ड को बांटा गया है। आधार कार्ड मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं। तो चलिए जानते हैं वह तीनों प्रकार कौन-कौन से है:
1) Above Poverty Line (APL)
इस प्रकार के राशन कार्ड उन परिवारों का बनता है, जिनकी वार्षिक आय सरकार द्वारा तय सीमा से ज्यादा हो। मान लीजिए सरकार ने वार्षिक आय की तय सीमा तीन लाख रखी है। और आपके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा की है, तो ऐसी स्थिति में आपको APL की श्रेणी का राशन कार्ड बनेगा। इस प्रकार के राशन कार्ड में भी आपको सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन इस प्रकार के राशन कार्ड में अनाज की मात्रा बाकी बचे दोनों प्रकार के राशन कार्ड की तुलना में कम दी जाती है।
2) Below Poverty Line (BPL)
आपने बीपीएल राशन कार्ड का नाम जरूर सुना होगा, चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं। BPL राशन कार्ड उन परिवारों का बनता है, जिनकी वार्षिक आय सरकार द्वारा तय सीमा से कम होती है। मतलब यह कि अगर सरकार ने वार्षिक आय की तय सीमा तीन लाख रखी है। और आपके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम है, तो ऐसी स्थिति में आपका BPL की श्रेणी का राशन कार्ड बनता है। इस प्रकार के राशन कार्ड में परिवार को सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसमें अनाज की मात्रा APL की तुलना में ज्यादा दी जाती है।
3) अंत्योदय (Antyodaya)
अंत्योदय राशन कार्ड ऐसे परिवारों का बनता है, जो बहुत ज्यादा गरीब होते है। ऐसे परिवार जो कुछ भी खरीदने में असमर्थ होते हैं। उन परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस प्रकार के राशन कार्ड में परिवार को 30 से 35 किलोग्राम तक का अनाज मुहैया कराया जाता है।
राशन कार्ड बनाने के पात्रता मापदण्ड (Eligibility Criteria)?
राशन कार्ड बनाने हेतु जरूरी दस्तावेज?
i) आधार कार्ड (Aadhaar Card)
ii) वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
iii) ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
iv) पासपोर्ट (Passport)
v) बैंक अकाउंट पासबुक
vi) निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
vii) बिजली या पानी का बिल, इत्यादि।
● परिवार के मुखिया की 3 पासपोर्ट साइज फोटो।
● जन्म प्रमाण पत्र
● पैन कार्ड (Pan Card)
● मुखिया सहित परिवार के समस्त सदस्यों की फोटो।
● बैंक पासबुक की फोटो कॉपी।
राशन कार्ड कैसे बनाएं?
राशन कार्ड ऑफलाइन (Offline) कैसे बनाएं?
1) सबसे पहले आपको अपने मोहल्ले के सरकारी उचित दर की दुकान, विकास भवन या संबंधित कार्यालय से राशन कार्ड फॉर्म हासिल करना होगा।
2) इसके अलावा आप चाहे तो राशन कार्ड का फॉर्म राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
3) अब फॉर्म को भर कर उसमें सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी संकलन करें।
4) इसमें मुखिया की तीन पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी है। यहां पर आपको ध्यान देना है कि सभी दस्तावेजों को Gazetted Officer के द्वारा Attested भी कराना जरूरी है।
5) इसके बाद फॉर्म और सभी दस्तावेज की एक बार फिर से जांच कर लें। उसके बाद संबंधित कार्यालय में जाकर फॉर्म को जमा कर दे।
6) फॉर्म सबमिट कर देने के बाद, अधिकारी द्वारा आपके एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
7) एक से डेढ़ महीने में आवेदक का राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है। जिसे प्राप्त करने के लिए आवेदक को संबंधित कार्यालय में स्वयं जाना होगा।
राशन कार्ड ऑनलाइन (Online) कैसे बनाएं?
1) सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2) अब आपको राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम पर क्लिक करना है।
3) अब राशन कार्ड आवेदन करें पर क्लिक करें।
4) अब आपके सामने राशन कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको अपने दस्तावेजों के अनुसार सही-सही भरना है।
5) उसके बाद आपको यहां पर राशन कार्ड टाइप (APL / BPL / Antyodaya) चुनना होगा।
6) इसके बाद आप जैसे अगले स्टेज में जाएंगे, तो आपसे आपके पूरे परिवार और मुखिया की जानकारी मांगी जाएगी।
7) मुखिया और परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल भरने के बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि डिटेल भरना है।
8) इसी तरह आपसे बहुत से सवाल पूछे जाएंगे, जिसका आपको “हां” या “नहीं” में टिक लगाकर जवाब देना होगा। आप अपने अनुसार पढ़कर जवाब दे सकते हैं।
9) सभी डिटेल भर लेने के बाद लास्ट में आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है और अपने राशन कार्ड एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है।
10) इस तरह आपका राशन कार्ड एप्लीकेशन सक्सेसफुल सबमिट हो जाता है। उसके बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी जिसका आप प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
राशन कार्ड कार्यालय से सम्पर्क कैसे करें?
आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश
द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001
टोल फ्री नंबर :- 1967
टोल फ्री नंबर (वैकल्पिक) :- 1800 1800 150