पहले किसी भी दस्तावेज को अपडेट या करेक्शन करने के लिए हमे सम्बंधित कार्यालय के चक्कर लगाने पढ़ते थे। पर अब हम अपने घर से ही यह सभी कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं। अब हम आसानी से इंटरनेट के मदद से वोटर आईडी कार्ड अपडेट या करेक्शन कर सकते हैं। अगर आप नए वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं और उसकी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? इस पर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखी है जिसमें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई गई है।
Read More
वोटर आई डी क्या हैं? (What is Voter ID?)
वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents for Correction of Voter ID Card)
IDENTITY / AGE PROOF | ADDRESS PROOF |
---|---|
Aadhaar Card | Aadhaar Card |
Driving Licence (DL) | Driving Licence (DL) |
Passport | Passport |
PAN Card | Ration Card |
Birth Certificate | Bank Passbook |
Matriculation Certificate (10th) | Water / Gas Connection / Electricity Bill |
Recent Passport Size Photograph | Recent Passport Size Photograph |
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन करेक्शन कैसे करें? (Voter ID Card Online Correction)
2) उसके बाद Login/Register बटन पर क्लिक करें।
3) अब आपके सामने लॉग इन / रजिस्टर पेज ओपन होगा। अगर आप पहले से रजिस्टर हैं, तो यहाँ पर आप अपना username और password दालकर लॉग इन कर सकते हैं। अन्यथा “Don’t Have Account, Register as a New User” पर क्लिक करें।
4) अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन यानी नया अकाउंट create करने का पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर पूछे गए सभी डिटेल्स आपको सही सही भरना हैं। जैसे :- मोबाइल नंबर, OTP, नाम, ईमेल, इत्यादि। पहले मोबाइल नंबर डालें और OTP के जरिये Verify कराये। उसके बाद I Don’t Have EPIC Number पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करें।
5) अब आपको क्लिक करना है – Search in Electoral Roll पर।
6) अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आप को क्लिक करना है Search by EPIC No. और उसके बाद अपना EPIC No., राज्य और captcha code दर्ज करें। और खोजें/Search बटन पर क्लिक कर दीजिए।
7) अब उसी पेज के नीचे आपके EPIC No. की डिटेल show होगी। जिसमें आपको Views Details पर क्लिक करना है।
8) अब अगला पेज ओपन होगा जिसमें आपकी मतदाता सूचना की पूरी जानकारी लिखी होगी। इसी के दाई तरफ कुछ फॉर्म नंबर लिखें होंगे। जिसमें से आपको Form 8 पर क्लिक करना है।
9) यहां तक की प्रक्रिया के लिए आपको रजिस्ट्रेशन या लॉग-इन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन इसके बाद की प्रक्रिया करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन या लॉग-इन करना पड़ेगा। तो हमने पहले ही रजिस्ट्रेशन और लॉगिन किया हुआ हैं।
10) अब आपके सामने फॉर्म 8 का पूरा फॉर्म ओपन हो जाएगी। जिसमें आपको अपने दस्तावेजों के अनुसार बिल्कुल सही सही जानकारी भरनी होगी।
11) इसके बाद इसमें आप जिस भी जानकारी को बदलना यानी सही करना चाहते हैं जैसे – नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि, आयु, इत्यादि उस पर टिक (Tick) करें। नीचे उस जानकारी को बिल्कुल सही से लिखें अपने दस्तावेज के अनुसार।
12) उसके बाद सबसे नीचे स्थान और तारीख लिखकर कैप्चा कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
13) ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करते वक्त जरूरी दस्तावेज के साथ अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड को भी साथ में अवश्य रखें।
14) अगर आप अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास आपकी Recent Passport Size Photograph With White Background होनी चाहिए। जिसे आपको अपलोड करना है।
तो इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड में किसी भी जानकारी को गलत होने पर सुधार कर सकते हैं। इंटरनेट की मदद से हम ऑनलाइन यह कार्य कर सकते हैं। एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडी मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप कभी भी अपने एप्लीकेशन के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन को कैसे ट्रैक करना है इसकी जानकारी नीचे बताई गई है।
● ऑनलाइन संपत्ति पंजीकरण कैसे करें? Online Property Registration Process? Online Registry of Land Property
● किसी भी Vehicle नंबर से पता करें गाड़ी के Owner और Full रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
वोटर आईडी कार्ड Correction का स्टेटस (Status) कैसे चेक करें?
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड करेक्शन करने के बाद, हम कभी भी अपने Correction Application का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड में जानकारी को सुधार करने के बाद आपको एक Tracking Reference ID मिल जाती है। जिसकी मदद से आप अपने वोटर आईडी कार्ड करेक्शन एप्लीकेशन का ऑनलाइन स्टेटस कभी भी चेक कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस देख लेते हैं।
i) सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।
ii) उसके बाद “Track Application Status” कि ऑप्शन पर क्लिक करें।
iii) अब अपना “Reference ID Number” डालें। और Track Status कि बटन पर क्लिक कर दें।
iv) अब जो पेज ओपन होगा, उसमे आपके एप्लीकेशन के स्टेटस की जानकारी होगी।
तो यह थी पूरी प्रक्रिया वोटर आईडी कार्ड करेक्शन एप्लीकेशन के स्टेटस चेक करने का। इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड के एप्लीकेशन का स्टेटस कभी भी चेक (Track) कर सकते हैं। अगर आप नए वोटर आईडी के लिए अप्लाई करते हैं, तब भी आपको स्टेटस चेक करने के लिए यही प्रक्रिया अपनानी हैं।
Read More
वोटर आईडी कार्ड करेक्शन के बाद डाउनलोड कैसे करें?
वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन करने के बाद आप कभी भी स्टेटस चेक करके यह जान सकते हैं कि आपके वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन हो गया है या नहीं। और अगर बन गया है, तो आप अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास EPIC नंबर होना चाहिए।
अगर आप नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, और अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बन गया होगा तो स्टेटस चेक करते समय आपको EPIC नंबर मिल जाएगी। दरअसल, वोटर आईडी कार्ड के नंबर को ही EPIC नंबर कहा जाता है। तो ऐसे में अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करवाते हैं, तो आपके पास वोटर आईडी नंबर यानी EPIC नंबर जरूर होगा। कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
i) सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।
ii) इसके बाद Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।
iii) अब आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसमे Search by EPIC No. पर क्लिक करें।
iv) उसके बाद अपना EPIC (वोटर आईडी कार्ड नंबर) इंटर करें। और अपना राज्य चुने, उसके बाद Capcha कॉड डालें। और फिर Search कि बटन पर क्लिक करे दें।
v) अब आपके सामने, आपके वोटर आईडी कार्ड की पूरी डिटेल आ जाएगी। आपको View Details पर क्लिक करके अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर लेना हैं।
तो दोस्तो, यह था वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने का बहुत ही आसान तरीका। इस तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन घर बैठ कर ही डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने वोटर आईडी कार्ड में किसी भी गलत जानकारी को घर बैठे ही सुधार कर सकते हैं।