हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे SNAPCHAT के बारे में। Snapchat क्या है ? Snapchat यूज़ कैसे करें ? Snapchat पर नया अकाउंट कैसे बनाये ? ये काम कैसे करता है ? इसका इस्तेमाल अपने बिज़नेस में कैसे करें ? Snapchat से related सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा।
बस आप इस पोस्ट को अच्छे से समझ कर पूरा पढ़े। अगर आप एक ब्लॉगर है, या आपकी कोई वेबसाइट है, या फिर YouTube चैनल है, तो आपके लिए भी Snapchat के बारे में जानना जरूरी है। क्यूंकि ये आपको बहुत से फायदे करवा सकता है।
आपको बता दें कि, Snapchat के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते है। इसे इस्तेमाल करना चाहते है। पर इसके ज्यादा जानकारी ना होने के कारण , इसका यूज़ नहीं कर पाते। तरशल, ये अभी बहुत ज्यादा पोपुलर नहीं हुआ है। लेकिन अगर हम इसका सही से इस्तेमाल करें, तो ये हमें बिज़नेस में बहुत Profit दिलवा सकता है। चलिए पहले इसके बारे में हम जान लेते है।
SNAPCHAT क्या है ?
SNAPCHAT एक सोशल नेटवर्किंग साईट है। इसकी मोबाइल एप्प भी available है। ये फोटो और वीडियो Messaging send करने के लिए है। मतलब ये कि इसमें आप अपने friends [दोस्तों] को फोटो और विडियो भेज सकते है।
Snapchat को 2011 में Stanford University के 3 Students ने मिलकर बनाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में snapchat पर एक दिन में 700 Messages सेंड किये गए थे। इसमें आप अपने दोस्तों को Text, Draw, Photo, और Video मेसेज भेज सकते है।
इसमें भेजे गए फोटोज और वीडियोस कुछ लिमिटेड समय के लिए होते है। उसके बार अपने आप गायब [Disappear] हो जाते है। लेकिन अगर आप चाहे तो Screenshot लेकर अपने डिवाइस में सेव कर सकते है।
SNAPCHAT Work कैसे करता है ? इसे यूज़ कैसे करें ?
Snapchat यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Snapchat App को Download & Install करना है। अगर आप इसे इनस्टॉल कर लेते है तो आपके फ़ोन के Camera के साथ इसका भी आइकॉन show होगा।
आप डायरेक्ट इसके आइकॉन पर क्लिक करके फोटो या विडियो बना सकते है। उसके बार डायरेक्ट ही किसी भी कोई शेयर कर सकते है। इसके अलावा इसके अन्दर और भी बहुत सी सेटिंग्स है, जो आप कर सकते है। इसमें आप Live VIdeo Chat भी कर सकते है।
इसके अलावा लेफ्ट साइड में एक आइकॉन है जिससे आपको पता चाहते रहेगा कि कितने Snaps Unread है। और भी features है इसमें। जब आप खुद यूज़ करेंगे, तो आपको ज्यादा समझ में आयेगा।
SNAPCHAT कौन इस्तेमाल कर सकता है ?
Snapchat को हर कोई इस्तेमाल कर सकते है। कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है। इसे यूज़ करने के लिए कोई भी restriction नहीं है। लेकिन, 18+ के लिए ज्यादा बेहतर है। SNAPCHAT एक सोशल नेटवर्किंग साईट है। ये बिलकुल फ्री है। इसकी मोबाइल एप्प भी available है।
ये फोटो और वीडियो Messaging send करने के लिए है। मतलब ये कि इसमें आप अपने friends [दोस्तों] को फोटो और विडियो भेज सकते है। तो जैसे आप फेसबुक, whatsapp, इन्स्ताग्राम यूज़ करते है, वैसे ही snapchat भी यूज़ कर सकते है।
इसकी हेल्प से आप अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन चाटिंग कर सकते है। लाइव विडियो शेयर कर सकते है। ये बिलकुल बाकी सोशल साईट की तरह ही है, जिससे आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट हो सकते है।
बस फर्क सिर्फ इतना है, कि बाकि साईट पर आप अपने चाटिंग history को कभी भी देख और पढ़ सकते है। लेकिन snapchat पर कुछ समय के बाद चाटिंग history डिलीट हो जाती है।
तो दोस्तों, ये थी Snapchat के बारे में। अब आप इसके बारे में सबकुछ जान गए होंगे। अगर अभी भी snapchat से सम्बंधित कोई सवाल आपके मन में है तो आप हमें Comment करके जरूर बताये। अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर Share करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की Notifications लगातार प्राप्त कर सकते है।
Thanks / धन्यवाद
☺☺☺☺☺☺☺☺☺
सम्बंधित पोस्ट :
Good Information,Good Work,Keep It Up
Nice info bro bhai traffic increase karne ke bare me thoda batao please
Thank You Rahul Jii