हैलो दोस्तों, आज के समय में जहाँ ज्यादा पैसो की लेनदेन होती हैं, वहां हम चेक का इस्तेमाल करते हैं। किसी से ज्यादा पैसे लेने हो या किसी इन्वेस्टमेंट की Maturity करनी हो, किसी दूकानदार से पैसे देने हो या किसी से पैसे लेने हो, अगर ज्यादा Amount हैं, यानी ज्यादा पैसे हैं तो वहां पर सभी Cheque का ही इस्तेमाल करते हैं।
क्यूंकि इससे सिक्यूरिटी बनी रहती हैं। लेकिन इस दौरान कई बार Cheque Bounce भी हो जाती हैं। ऐसे में हमें क्या करना चाहिए। चेक बाउंस के बारे में सही जानकारी ना होने के कारण काफी परेशानी होती हैं। आपने चाहे किसी को चेक दिया हो, या किसी से चेक लिया हो, इस पोस्ट में आपको चेक बाउंस के बारे में पूसी जानकारी मिलेगी।
What is Cheque ? (चेक क्या हैं?)
Cheque एक ऐसा Instrument हैं, जिसका इस्तेमाल लेनदेन करने के लिए होता हैं। इसे हम मोल – भाव करने का साधन भी कह सकते हैं। चेक का प्रयोग ज्यादातर रुपियों की सिक्यूरिटी के लिए किया जाता हैं। इसे अंग्रेजी में “Negotiable Instrument” कहा जाता हैं। जिसका अर्थ होता हैं – मोलभाव करने का साधन।
Definition of Cheque According to Wikipedia
A Cheque is a document that orders a bank to pay a specific amount of money from a person’s account to the person in whose name the cheque has been issued.